उत्तराखण्ड

जल संस्थान के खिलाफ यूकेडी का प्रदर्शन

 

ऋषिकेश

यूकेडी ने डोईवाला में पेयजल किल्लत को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने बुधवार को जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन कर पेयजल किल्लत दूर करने की मांग उठाई।
बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला में पेयजल की समस्या को लेकर जल संस्थान के दफ्तर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि डोईवाला में पेयजल की भीषण समस्या है। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर आठ, वार्ड नंबर नौ, वार्ड नंबर दस तथा वार्ड नंबर 18 के साथ तेलीवाला, चांदमारी तथा प्रेम नगर और जौलीग्रांट आदि क्षेत्रों में नए ट्यूबवेल की तत्काल आवश्यकता है। यूकेडी जिलाध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि यदि इस महीने के अंदर ट्यूबवेल का निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो स्थानीय लोगों के साथ यूकेडी कार्यकर्ता व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। प्रदर्शन में प्रमोद डोभाल, योगी पंवार, केंद्र पाल सिंह तोपवाल आदि शामिल रहे।