उत्तराखण्ड

आन लाइन बैठक में झलका प्राथमिक शिक्षकों का गुस्सा

नई टिहरी

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन संयुक्त बैठक की। जिसमें जनपद देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चम्पावत, उधमसिंह नगर एवं बागेश्वर के जिलास्तरी पदाधिकारियों ने प्रतिभाग कर बीआरसी-सीआरसी नियुक्तियों प्रक्रिया को लेकर रोष जाहिर किया।
जनपद टिहरी के प्राशिसं के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी ने बैठक में कहा कि चन्द्रवीर सिंह नेगी ने बीआरसी और सीआरसी की नियुक्ति प्रक्रिया में प्राथमिक शिक्षकों को दरकिनार करने पर रोष प्रकट किया है। संघ के देहरादून के लिए जिलाध्यक्ष देहरादून धर्मेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि बीआरसी-सीआरसी में प्रवक्ताओं की नियुक्ति का पुरज़ोर विरोध किया जायेगा। जनपद चम्पावत के जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह वोहरा ने कहा कि प्राथमिक संवर्ग में प्रवक्ता को अवसर देना प्राथमिक शिक्षकों के हितों के विरुद्ध षड्यंत्र है, उन्होंने कहा प्राथमिक शिक्षा में योग्य शिक्षकों की कमी नहीं है, पूर्व में भी बीआरसी और सीआरसी के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां होती रही हैं। जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा किशोर जोशी व मंत्री जगदीश भण्डारी ने कहा कि वर्तमान में मात्र इन पदों के लिए प्रवक्ता को पात्र माना जाना समझ से परे है। इससे प्राथमिक के शिक्षकों का मनोबल स्वाभाविक रूप से गिरेगा।