गैरसैंण पहुंची भ्रष्टाचार मिटाओे उद्यान बचाओ यात्रा ज्ञापन
चमोली
भ्रष्टाचार मिटाओ उद्यान बचाओ जन जागरण यात्रा का गैरसैंण पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उद्यान निदेशक की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने और पद से हटाने की मांग की गई। दीपक करगेती के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस पर रानीखेत से निकाली यह भ्रष्टाचार मिटाओ उद्यान बचाओ यात्रा सोमवार को मासी, भूमियां मंदिर, चौखुटिया रामपुर, पांडुवाखाल, मेहलचौंरी होते हुए ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंची। यहां तहसीलदार के माध्यम से तीन सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को प्रेषित किया गया। दीपक करगेती ने बताया कि उद्यान निदेशक की जांच शासन के करवाने तथा उनको पद से हटाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में दीपक करगेती, पूर्व दर्जाधारी सुरेन्द्र बिष्ट, सुरेन्द्र रावत, शांता प्रसाद, भुवन सुयाल, वीरेन्द्र बिष्ट, बलवंत सिंह, नारायण जोशी, कमल भट्, महेश आर्य, मोहन पंत, जीवन फर्त्याल और योगेश जोशी थे।