मलिंगा श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी स्ट्रेटेजी कोच बने
कोलंबो
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को गेंदबाजी स्ट्रेटेजी कोच बनाया है। श्रीलंका को यह जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय पहले किया है। माना जा रहा है कि आईपीएल में मलिंगा के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी है। मलिंगा पहले भी इस पद पर रहे हैं। बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा, ‘मलिंगा दौरे के दौरान श्रीलंका के गेंदबाजों की मदद करेंगे, रणनीतिक योजनाओं को बेहतर तरीके से मैदान में लागू करने में भी वह टीम की सहायता करेंगे। श्रीलंकाई बोर्ड को भरोसा है कि मलिंगा के अनुभव से टीम को लाभ होगा। मलिंगा के पास पांच बार की आईपीएल चौंपियन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर के रूप में भी काम करने का अनुभव भी है।
वह आईपीएल 2022 की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच थे। इस दौरान टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा ओर उसने फाइनल में जगह बनायी थी। टीम के कई गेंदबाजों ने अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेयमलिंगा को दिया था। श्रीलंकाई टीम सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 और पांच एकदिवसीय मैच खेलेगी।