उत्तराखण्ड

आदर्श चौहान मंच ने मनायी पृथ्वीराज चौहान जयंती

शब्द भेदी बाण का ज्ञाता थे पृथ्वीराज चौहान-डा.के.पी.एस.चौहान

हरिद्वार

क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 873वीं जयंती पर आदर्श चौहान मंच द्वारा शिव विहार आर्य नगर ज्वालापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच के अध्यक्ष डा.के.पी.एस.चौहान ने पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथ्वीराज चौहान का जन्म एक जून 1149 को पाटण, गुजरात में हुआ था तथा इनकी मृत्यु 11 मार्च  1192 को तारोरी, अजमेर में हुई थी। उन्होंने 14 वर्ष शासन किया। पृथ्वी राज चौहान को शब्दभेदी बाण का ज्ञान प्राप्त था। जब उनके मित्र श्रीचन्द्र बरदायी ने मोहम्मद गौरी के दरबार में चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण, ता ऊपर सुल्तान है मत चूको चौहान पंक्ति सुनाई तब पृथ्वीराज चौहान ने बाण चला कर मोहम्मद गौरी को मौत के घाट उतार दिया था। डा.चौहान ने कहा कि समाज के लोगों को अपने बच्चों को क्षत्रिय महापुरुषों के जीवन से अवगत कराने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। सचिव आवेश चौहान ने पृथ्वीराज चौहान का पारिवारिक इतिहास बताते हुए कहा कि इनकी मां का नाम कपुरी देवी तथा पिता का नाम सोमेश्वर चौहान था। उन्हें छः भाषाओं संस्कृत, पैशाची, शौरसेनी, मागधी, अपभ्रंश भाषा का ज्ञान प्राप्त था। चौहानो की कुल देवी मां शाकुंभरी देवी है। इस अवसर पर डा.के.पी.एस. चौहान, आवेश चौहान, एड.कुशलपाल सिंह चौहान, सुखबीर चौहान, प्रवीण चौहान, सुषमा चौहान, उन्नति चौहान, दीपक चौहान, एड.साधना चौहान, आकाश चौहान, एस.पी.एस.चौहान,  अजय चौहान, ईशा चौहान, ब्रज भूषण, सुबोध चौहान, सतीश चौहान आदि मौजूद रहे।