प्रवासी सम्मेलन ग्राम उत्सव का आयोजन किया
विकासनगर
जौनसार बावर के बाढ़ौ गांव में दो दिवसीय प्रवासी सम्मेलन ग्राम उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में गांव से बाहर नौकरी, व्यवसाय करने वाले ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान गांव में मेडिकल कैंप का आयोजन कर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। प्रवासी ग्रामीणों ने गांव के विकास में योगदान देने का आश्वासन दिया।
ग्राम उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि हमें अपने रीति रिवाज एवं परंपराओं को जीवित रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन करते रहने चाहिए। जिसके आने वाली पीढ़ियां अपने गांव की संस्कृति और पहचान को समझ सके। विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान ने कहा है कि विगत 6 वर्षों से बाढ़ौ में प्रवासी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों की ओर जोड़ने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पश्चिमी सभ्यता की बढ़ती चकाचौंध में लोग अपने मूल संस्कृति को भूल रहे हैं तब इस प्रकार के ग्राम उत्सव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रहे हैं। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा. राजकुमारी चौहान ने कहा है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्राम स्तर से ही ऐसे प्रयोग प्रारंभ किया जाए जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता से होने वाले फायदे एवं धूम्रपान से होने वाली बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया। जौनसार बावर गो सेवा सहयोग समिति के अध्यक्ष सीताराम चौहान ने कहा है कि युवाओं को कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। इस दौरान डा चतर सिंह, स्याणा बैजराम सिंह, कर्मचारी मंडल के सचिव महेंद्र चौहान, प्रधान नीलम चौहान, अमिता थपलियाल, केसर सिंह, भोपाल सिंह, दक्ष चौहान, स्वराज सिंह, मायाराम चौहान, रणवीर सिंह चौहान, गंभीर सिंह, श्याम सिंह, बहादुर सिंह, रोहित चौहान, राहुल चौहान, रविंद्र चौहान, ध्वजवीर सिंह, लुदर सिंह आदि मौजूद रहे।