सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत का जश्न-
जीत मिलने से पार्टी होगी मजबूत: आशीष यादव
हरिद्वार
उधमसिंह नगर जनपद की केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकरम पठान की जीत पर ज्वालापुर पुल जटवाड़ा स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए सपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष कुमार यादव ने कहा कि यह जीत समाजवादी पार्टी के लिए ऐतिहासिक साबित होगी। साथ ही चंपावत उपचुनाव में भी सपा पूरे दमखम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेगी। आशीष यादव ने कहा कि उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए जल्द ही सदस्यता अभियान की शुरूआत की जाएगी। इस अवसरपर लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्हयक्ष चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर सपा की विजय पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। प्रदेश महासचिव राजन राठौर ने कहा कि यह उत्तराखण्ड के आम जनमानस की जीत है। इससे पार्टी का आधार मजबूत होगा। इस अवसर पर युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव, चंद्रशेखर यादव, युवजन सभा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव, प्रदेश महासचिव राजन राठौर, प्रदेश सचिव शिवकुमार कश्यप, प्रिंस यादव, आदेश उपाध्याय, रिंकू, बंटी, आदित्य यादव, कार्यालय प्रभारी मंगता हसन, मनोज कुमार, श्रेयांश चौहान, उज्जवल यादव, विकास यादव, अंकित कुमार, रज्जू, रामसागर, शिवेंद्र, रवि, नीटू सैनी, कमल, हर्ष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।