उत्तराखण्ड

रामनगर पहुंचे सतपाल महाराज

हल्द्वानी

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज रविवार शाम हेलीकॉप्टर से रामनगर पहुंचे। राजकीय महाविद्यालय के मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पर्यटन व पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज सोमवार को कॉर्बेट आमोद रिजॉर्ट ढिकुली में सुबह-10 बजे से उत्तराखंड के जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। उसके बाद अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शाम को पीरूमदारा के एक रिजॉर्ट में राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी की पुत्री के विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनका स्वागत करने वालों में भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, भाजपा नेता मदन जोशी, नरेंद्र शर्मा, अशोक गुप्ता, मनोज़ रावत, पूरण नैनवाल, गणेश रावत आदि मौजूद रहे।