उत्तराखण्ड

चोरी के सामान के साथ आरोपी  गिरफ्तार

विकासनगर

कालसी पुलिस ने विकासनगर- कालसी- यमुनोत्री हाईवे पर जुड्डो के समीप लगाए गए क्रैश बैरियर चोरी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा किया है। पालु पुत्र रामपाल निवासी शाहपुर कल्याणपुर ने तीस अप्रैल को कालसी थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लोनिवि एनएच में बेलदार के पद पर तैनात है। हरबर्टपुर से जुड्डो तक एनएच की देखभाल उसके पास है। वह जब मार्ग पर निरीक्षण के लिए निकला तो पता चला कि जुड्डो के पास वाहन सुरक्षा के लिए लगाये गये क्रैश बैरियर पर 24 प्लेट क्रष स्टील होलपास लगाये गये थे, जो चोरी हो गये हैं। इस मामले पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। तभी पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध जुड्डो की ओर से बाइक में सवार होकर जा रहा है। उसके पास सामान भी है। इस पर पुलिस ने जामनश्रोत के पास तलाशी अभियान शुरू किया। तभी जुड्डो की ओर से आ रहा बाइक सवार वापस मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसे दबोच कर तलाशी ली। उसके पास से चोरी के 24 प्लेट कृष स्टील होल पास बरामद हुए। पूछताछ में नाम फुरकान पुत्र लतीफ निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर बताया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर बाइक सीज कर दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।