सीरिया जाने वाले रूसी विमानों के लिए तुर्की ने बंद किया हवाई क्षेत्र
अंकारा
तुर्की ने सीरिया जाने वाले रूसी सैन्य और नागरिक विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने कहा कि रूस को उड़ान की अनुमति अप्रैल में समाप्त हो गई है।
कावुसोग्लू के हवाले से सबा अखबार ने कहा कि हमने रूसी सैन्य विमानों और यहां तक कि सीरिया के लिए उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने तीन महीने की अनुमति दी थी। उनके पास अप्रैल तक की अनुमति थी। हमारे राष्ट्रपति ने (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन को इसके बारे में बताया। उसके बाद उड़ानें रुक गईं। इसलिए, मॉन्ट्रो कन्वेंशन और अन्य मुद्दों पर बातचीत के माध्यम से प्रक्रिया जारी है।