उत्तराखण्डविदेश

वॉलीबाल में गोपेश्वर कॉलेज की टीम जीती

चमोली

गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हो गयी है। वॉलीबाल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में गोपेश्वर महाविद्यालय की टीम विजयी रही और कोटद्वार महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। वॉलीबाल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश विजेता रहा जबकि डोईवाला महाविद्यालय उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक चमोली नताशा सिंह ने कहा कि खेल में बहुत संभावनाएं हैं और खेल भी अब पूर्णकालिक करियर बन गया है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मनोज उनियाल, क्रीड़ा सचिव डॉ. ललित तिवारी, डॉ. नाभेन्द्र गुसाईं, जिला क्रीड़ाधिकारी जयबीर रावत, रेफरी गोपाल बिष्ट, कमल किशोर चौहान, रमेश पंखोली, नवीन कुंवर, शांति थपलियाल, योगेंद्र बर्तवाल, अशोक रावत, हेम पुजारी आदि उपस्थित रहे।