उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

पौड़ी

कोतवाली पौड़ी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पाटीसैंण क्षेत्र से स्कूटी सवार से 3 पेटी अवैध शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल एनके भट्ट ने बताया कि पाटीसैंण पुलिस ने चेकिंग के दौरान नितिन कुमार को पाटीसैंण क्षेत्र से स्कूटी में 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। वहीं, सतपुली में भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंकित सिंह नेगी को 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। बताया कि संबंधित वाहन को भी सीज कर दिया गया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।