उपनल कर्मचारियों का धरना 22वें दिन भी रहा जारी
बागेश्वर
स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना 22वें दिन भी जारी रहा। समायोजन की मांग को लेकर उन्होंने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में धरना दिया। कलक्ट्रेट में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा की, लेकिन सरकार ने उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है। उपनल के माध्यम से जिले में नर्स, लैब टैक्निशियन, वार्ड ब्वाय से लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत 114 कर्मी थे। इस मौके पर बलवंत सिंह, कमल प्रसाद, सुरेश पांडेय, विक्रम मेहरा, अमरजीत, गौरव, संजय कन्नोजिया, जगदीश, हरीश, अनीता, रेखा, ज्योति, सीता, कमला आदि आदि मौजूद थे।