‘अवैध तरीके से खड़े वाहनों से भीमगोडा वासी परेशान
हरिद्वार
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार अ्रग्रवाल ने बताया कि आजकल भीमगोडा वासीयो को बहुत ही ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बाहर से आने वाले यात्री पार्किंग का पैसा बचाने के लिए भीमगोडा क्षेत्र में अपने वाहन खड़े कर के चले जाते है, जिससे स्थानीय लोगो को बहुत ही ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि वाहनों के खड़े होने से क्षेत्रवासियों को बहुत ही ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है, इन वाहनों के खड़े होने से बच्चो की स्कूल बस क्षेत्र में नही आ पाती। बच्चों को तथा बच्चो के माता-पिता को पैदल बच्चो को छोड़ने तथा लेने जाना पड़ता है, यही परेशानी बीमार मरीजों खासतौर पर गर्भवती महिलाओ को उठानी पड़ती है। बाहर से आए यात्रीयों के वाहनों के खड़े होने से 108 एम्बुलेंस को भी क्षेत्र में आने के लिए बहुत ही ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। स्थानीय निवासी अनिकेत गिरी ने बताया कि कई बार शिकायत लिख कर प्रशासन को दे चुके हैं। पुलिस को चाहिए कि ट्रैफिक पुलिस की सहायता से इन वाहनों को पुलिस की क्रेन से कोतवाली ले जाय या इन वाहनों में टायर लॉक लगाकर ज्यादा से ज्यादा जुर्माना करे, ताकि सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति हो।