संघ कार्यकर्ता और उनके परिजनों को सम्मानित किया
रुडकी। इमरजेंसी के समय जेलों में बन्द रहे संघ कार्यकर्ता और उनके परिजनों को महिला मोर्चा द्वारा सम्मानित किया गया। जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मोर्चे की जिला सोशल मीडिया प्रभारी कविता कश्यप के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा 1975 में आपातकाल घोषित किया गया। उसमें संघ से लेकर जनसंघ के अनेक कार्यकर्ता जेलों में बंद रहे। उनको प्रताडऩा झेलनी पड़ी। महिला मोर्चा द्वारा ऐसे लोगों और उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है जो उस समय जेल में बन्द रहे। रामनगर निवासी ब्रह्मदत्त शर्मा की पत्नी अमीषा शर्मा को मोर्चा द्वारा फूल माला एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रतिभा चौहान,मंडल अध्यक्ष आशा धस्माना, कमला कैंथोला, प्रभा भट्ट, पुष्पा बुडाकोटी,ममता मित्तल, सौम्या, मनमोहन शर्मा, प्रवीण शर्मा, किशन शर्मा, रानू शर्मा, गौरव शर्मा, शुभम शर्मा, मधु शर्मा, ईशा शर्मा आदि मौजूद रहे।