मनोरंजन

अभिनेत्री सयानी गुप्ता की फिल्म शेमलेस ओटीटी पर रिलीज

अभिनेत्री सयानी गुप्ता और अभिनेता हुसैन दलाल की फिल्म शेमलेस ओटीटी पर रिलीज की गई। इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था। फिल्म अमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज की गई है।
फिल्म के प्रोड्यूसर गिरीश प्रभु ने कहा, हमें खुशी है कि हम एक ऐसी फिल्म पर्दे पर लाए हैं, जिसकी कहानी दर्शकों को पसंद आएगी।
शेमलेस कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित और शबीना खान द्वारा निर्मित की गई है।
शेमलेस में सयानी और हुसैन ने शानदार किरदार निभाया है। हमें खुशी है कि अमेजॉन मिनीटीवी के साथ, देश भर के दर्शक इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे।
फिल्म में प्रवीण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की भूमिका में हैं, जो अपने घर पर अकेले रहते हैं। उनके उतार चढ़ाव में तब बदलाव आता है, जब उनका सामना भारती नाम की लडक़ी से होता है, जो एक डिलीवरी गर्ल का काम करती है।