ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने फाइटर के लिए कसी कमर, ले रहे हैं मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने बीते हफ्ते ही अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में अभिनेता के साथ लीड रोल में सैफ अली खान नजर आएंगे। विक्रम वेधा की शूटिंग खत्म करने के बाद ऋतिक रोशन ने दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली फिल्म फाइटर की तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिल्म में दोनों की जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन पर धमाल मचाती दिखाई देगी।
सिद्धार्थ आनंद की फाइटर का प्री-प्रोडक्शन जोरों पर है। बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन इस समय आराम करने के मूड में नहीं और उन्होंने फाइटर पर काम शुरू कर दिया है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक रोशन एक्शन मोड में नजर आएंगे। इसके लिए अभिनेता ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। करैक्टर में खुद को फिट साबित करने के लिए ऋतिक ने अपनी बॉडी पर वर्क करना शुरू कर दिया है। जुलाई आते ही अभिनेता आधिकारिक तौर पर अपनी तैयारी शुरू कर देंगे जबकि राइटिंग टीम फिल्म के फिनिशिंग टच पर काम कर रही है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मसल्स को कम करने के अलावा ऋतिक को मार्शल आर्ट के कई फॉर्म्स की ट्रेनिंग भी लेनी है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण करंट प्रोजेक्ट्स पर काम खत्म करने के बाद अगले महीने ऋतिक रोशन को ज्वाइन करेंगी। फाइटर को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। बैंग बैंग और वॉर के साथ ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की ये तीसरी फिल्म है। फिल्म अगले साल अक्टूबर में रिलीज होगी।