वैश्य समाज की महिलाओं ने शाकुम्भरी माता मंदिर में किया भजन कीर्तन
हरिद्वार
श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग के संयोजन में ऋषिकुल स्थित शाकुम्भरी माता मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। नवरात्रों के अवसर पर आयोजित किए गए भजन कीर्तन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई और माता का गुणगान किया। इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष शशी अग्रवाल ने कहा कि शक्ति स्वरूपा भगवती के नवरात्र व्रत ऊर्जा का संचार करते हैं। भक्ति और शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र समाज को महिला सशक्तिकरण का संदेश भी देता है। नवरात्र व्रत करने से देवी दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों का कल्याण करती हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश व समाज के विकास में योगदान कर रही हैं। कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प ही नवरात्र व्रत की सार्थकता है। इसलिए सभी को कन्याओं को जीवन में शिक्षा व प्रगति के समान अवसर देने चाहिए। पिंकी अग्रवाल व रीतू तायल ने कहा कि नवरात्रों के अवसर पर मां भगवती के सभी रूपों की पूजा अर्चना करने से परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। कष्टों से मुक्ति मिलती है। मां भगवती के नाम का सिमरन करने से अंतःकरण शुद्ध होता है। कंचन अग्रवाल व संगीता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर वैश्य समाज की महिला विंग की सदस्य मिलजुल कर काम कर रही हैं। समाज में महिलाओं की उचित भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। अपने अधिकारों के प्रति महिलाओं को स्वयं जागरूक होना होगा। मां भगवती के आशीर्वाद से परिवारों के दुख दर्द दूर होते हैं। इस अवसर पर ललतेश गुप्ता, बीना अग्रवाल, मीनू बंसल, अंजना गुप्ता, ब्रजेश कंसल, प्रगति गुप्ता, आरती गुप्ता, अंजना अग्रवाल, शिक्षा सिंगला, प्राची गुप्ता, सुचिता, मृदुला सिंघल, बबीता, पूजा गोयल, पूजा बंसल, अलका गोयल, शिवमति गुप्ता, नमिता गुप्ता, मुक्ता अग्रवाल, मधु मित्तल,पदमा गुप्ता आदि महिलाएं मौजूद रहीं।