नए शिक्षा सत्र को लेकर निकाली जागरूकता रैली
नई टिहरी
नये शिक्षा सत्र में अधिक से अधिक नौनिहालों का दाखिला विद्यालयों में करने को लेकर जौनपुर के मरोड़ और हटवाल गांव में जागरुकता रैली निकाली गई। शिक्षकों और छात्रों ने रैली के माध्यम से लोगों से अपने नौनिहालों का सरकारी विद्यालयों में दाखिला करने की अपील की।
शुक्रवार एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरु होगा। नौनिहालों का दाखिला सरकारी विद्यालयों में करने हेतु वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी और राउप्रावि विद्यालय हटवाल गांव के प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद सुयाल के नेतृत्व में मिशन कोशिश के तहत बच्चों का स्कूलों में दाखिला को लेकर मरोड़ और हटवाल गांव में रैली जागरुकता निकाली गई। शिक्षक त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि विगत दो सालों से कोरोना महामारी के चलते छोटे बच्चों का विद्यालयों में दाखिला नहीं हो पाया और वह पढ़ाई से वंचित रह रहे हैं। वर्तमान समय में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आ गई है, और विद्यालय भी खुल गये हैं, ऐसे में उन बच्चों का स्कूलों में दाखिला जरुर किया जाना चाहिए,जो विगत दो सालों से घरों में बैठे है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जो जीवन में परिवर्तन लाकर इंसान को सफल बनाती हैं। हर बच्चे का अधिकार है कि वह शिक्षित बने और आगे बढ़े। राप्रावि के प्रधानाध्यपक ने कहा कि परिवार में अगर एक भी बच्चा शिक्षित होता है, तो वह पूरे परिवार शिक्षित करने की क्षमता रखता है। उन्होंने लोगों से अपने नौनिहालों का सरकारी स्कूलों में प्रवेश करने की अपील की। रैली में अनिल हटवाल, अमरदीप श्रीवास्तव, राकेश पंवार, ज्योति, सोनी, कल्पना, कुसुम, दीक्षा, सोनिका, बबली डोभाल, सोबनी देवी, शौकिना देवी, मोहित, राहुल, सागर, धर्मेंद्र, सुमित, मोहन, आयुष, ऋषभ आदि शामिल थे।