विकास कार्य बने आदेश चौहान की जीत का आधार-कमल प्रधान
हरिद्वार
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कमल प्रधान ने विधायक आदेश चौहान को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदेश चौहान द्वारा रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य उनकी लगातार तीसरी जीत का आधार बने है। विधायक आदेश चौहान को बधाई देते हुए कमल प्रधान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश एवं प्रदेश का समग्र विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि जनता ने पुनः भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताया है। पार्टी जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरेगी। उन्होंने आदेश चौहान की रानीपुर विधानसभा से लगातार तीसरी बार रिकॉर्ड जीत एवं उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनाने पर उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा पर विश्वास जताते हुए लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया है। भाजपा सरकार बनने पर विकास की गति तेज होगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन पर रोक लगेगी। आदेश चौहान के नेतृत्व में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का लाभ उत्तराखण्ड को भी मिलेगा।