मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने किया नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
7 साल में भी पूरी तरह लागू नही हुई फेरी नीति नियमावाली: संजय चोपड़ा
हरिद्वार
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापारियोंं ने नारेबाजी के साथ नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना ने लघु व्यापारियों से ज्ञापन लिया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि शासन द्वारा 25 मई 2016 को उत्तराखंड के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में राज्य फेरी नीति नियमावली क्रियान्वयन को लेकर 1 महीने का लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन लगभग 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक असंगठित क्षेत्र के लघु व्यापारियों को राज्य फेरी नीति नियमावाली का कोई संरक्षण नहीं मिल पाया है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रेहड़ी के माध्यम फेरी लगाकर रोजगार करने वाले लघु व्यापारी उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। नगर निगम की और से सर्वे कराकर रेहड़ी फेरी के लघु व्यापारियों को लाइसेंस व परिचय पत्र पत्र देकर संरक्षण प्रदान करना चाहिए। प्रदर्शन करने वाले लघु व्यापारियों में प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, अनूप सिंह, जय भगवान चौधरी, बिजेंदर, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, सुशांत बंगाली, लालचंद, दिलीप गुप्ता, अर्जुन, भोला यादव, विजय गुप्ता, कुंवर सिंह, राहुल रावत, चंदन सिंह बिष्ट, बंसी रावत, सचिन राजपूत, ओमप्रकाश जाटव, राहुल कश्यप, यामीन अंसारी, नईम सलमानी, दौलतराम, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, कामिनी मिश्रा, पुष्पा दास, मिथलेश देवी, कमलेश, गौरी उपाध्याय, रानी, राजेश्वरी रावत, मंजू पाल, सुनीता चौहान, सरोज सक्सेना, नीलू तोमर, विकास सक्सेना आदि सहित बड़ी संख्या में लघु शामिल रहे।