Uncategorized

शहीद दिवस पर आप कार्यकर्ताओं ने दी भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि

हरिद्वार

शहीद दिवस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भगतसिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आप नेता संजय सैनी ने कहा कि आज का दिन प्रत्येक देशवासी के लिए अहम है। आज के दिन ही देश को गुलामी से आजाद कराने के लिए सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी की सजा दी गयी। क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत से देश का युवाओं को प्रेरणा मिलती है। सभी अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने-अपने स्तर से देश की प्रगति में योगदान करना चाहिए। महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि युवाओं को सरदार भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए शहीदों के सपनो के भारत का निर्माण करने में सहयोग करना चाहिए। पुष्प अर्पित करने वालों में जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, श्रवण गुप्ता, आशीष गौर, मयंक गुप्ता, प्रवीण कुमार, शाहीन, अशरफ, किरण कुमार दुबे, ममता सिंह, एडवोकेट सचिन बेदी, विशाल सैनी, संजय गौतम, विकास सैनी, अर्जुन सिंह, राकेश कुमार, विशाल कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी अवसर पर आज पार्टी की और से शर्बत भी वितरित किया गया।