अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट
वीजी स्पोर्टस एकेडमी ने नवयुवक रूड़की ए टीम को हराकर क्वार्टर फाईनल में किया प्रवेश
हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में वीजी स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर आयोजित अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में बुधवार को वीजी स्पोर्टस एकेडमी व नवयुवक एकेडमी रूड़की ए टीम के मध्य मैच खेला गया। जिसमें वीजी स्पोर्टस एकेडमी टीम 10 विकेट से विजयी रही। टास जीतकर नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की ए टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 रन पर सिमट गयी। वीजी स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से गेंदबाज युवराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट, आदित्य व नयन ने दो विकेट लिए। लिए। 23 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस एकेडमी ने पांच ओवर में लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के अम्पायर विनय शर्मा व राहुल गुप्ता रहे। जबकि स्कोरिंग अग्रिम शर्मा द्वारा की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इन्द्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बृहष्पतिवार को वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व एचसीसी जमालपुर की टीमों के मध्य वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान में पहला क्वार्टर फाईनल मैच खेला जाएगा। जबकि दूसरा क्वार्टर फाईनल जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेला जाएगा।