उत्तराखण्ड

पूंजी को ग्रामीण स्तर पर निवेश कर भविष्य सुरक्षित करें

ऋषिकेश

ग्रामीण उद्यमिता निवेशक जागरूकता कार्यशाला में छोटी बचत के माध्यम से जमा पूंजी को ग्रामीण स्तर पर विभिन्न तरीकों से निवेश कर भविष्य को सुरक्षित बनाने का आह्वान किया गया। साथ ही मेन इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया को सरल भाषा में बताया गया है। मंगलवार को ढालवाला स्थित माडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, आधुनिक प्रौद्योगिकी संस्थान ऋषिकेश और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, हैदराबाद की ओर से ग्रामीण उद्यमिता पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्घाटन समन्वयक आईक्यूएसी प्रो. ज्योति जुयाल, विभाग प्रमुख प्रो. कौशल्या डंगवाल और डा. संजय कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। विषय विशेषज्ञों ने कार्यशाला में विद्यार्थियों और शिक्षकों को जानकारी देते हुए ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने की वकालत की। साथ ही उनकी संचित अधिशेष पूंजी को ग्रामीण स्तर पर विभिन्न तरीकों से निवेश करके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कहा। कार्यशाला में 150 से अधिक शिक्षक और विद्यार्थी शामिल रहे।