उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ग्रामीणों व किसानों को कब मिलेगी हाथियों के आतंक से राहत

हरिद्वार

।  किसानों का कहना है कि इन दिनों मिस्सरपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, जियापोता, कटारपुर, चांदपुर, रानीमाजरा, बिशनपुर और पुरानी कुंडी में हाथियों की आवाजाही बनीं हुई है। गंगा पार कर हाथी खेतों में घुसकर गन्ने, गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान अब्दुल सलाम,नूतन कुमार, सुशील सैनी, सुखदेव पाल, ब्रजपाल, राजपाल, सुनील, राजबीर, दीपक आदि का कहना है कि दिन छिपते ही हाथियों का झुंड पहले मिस्सरपुर आवासीय कॉलोनी से गुजर कर खेतों में आता है, सुबह होने पर वापस जाता है। हाथी खेतों में रातभर फसलों का नुकसान करते हैं।