उत्तराखण्ड

सेना भर्ती की लिखित परीक्षा न होने पर युवाओं ने किया प्रदर्शन 

पिथौरागढ़

2021 में सेना भर्ती की शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं ने लिखित परीक्षा न होने पर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। पिथौरागढ़ में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में युवाओं ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि 2021 में फरवरी,जुलाई,सितंबर माह में अलग-अलग भर्ती केंद्रों में युवाओं ने शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेडिकल दक्षता पास करने के बाद अभी तक लिखित परीक्षा नहीं हो पाई है। लिखित परीक्षा के लिए युवाओं को कोरोना का हवाला दिया जा रहा है। जबकि राजनीतिक,आर्थिक व अन्य गतिविधियां सामान्य रुप से चल रही हैं। कहा कि उम्र सीमा पार होने के बाद सेना भी युवाओं को जगह नहीं देगी। उन्होंने सेना से जल्द लिखित परीक्षा करवाने की मांग की है।