सशक्त भू कानून की मांग को लेकर उक्रांद ने किया प्रदर्शन
चमोली
उत्तराखंड क्रान्ति दल ने राज्य में सशक्त भू कानून, 1950 के अनुसार मूल निवास व्यवस्था बनाने और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला अधिकारी परिसर के बाहर प्रदर्शन कर नारे बाजी की। इस मौके पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने धरना भी दिया। उक्रांद नेताओं ने गैरसैंण स्थाई राजधानी बनाने के लिये भी जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उक्रांद के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार शाह, जिला संरक्षक महिपाल सिंह फर्स्वाण, बिक्रम सिंह रावत , भगत सिंह फर्स्वाण , दिगम्बर सिंह के एल शाह , बच्ची राम उनियाल सरेश्वर पुरोहित, युद्ध बीर सिंह , दिग्पाल सिंह, केदार सिंह, नारायण सिंह, कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।