उत्तराखण्ड

पुलिस लाईन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस   

हरिद्वार

उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाईन रोशनाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। उपवा की जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता रावत, एएसपी व सीओ लाईन सुश्री रेखा यादव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम व रस्साकसी, जलेबी दौड़ नींबू रेस आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। खेल प्रतियोगिताओं की विजेताओं को एएसपी सुश्री रेखा यादव व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन जितेंद्र जोशी ने पुरूस्कृत कर उनका उत्सावर्द्धन किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उपवा जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता रावत व एएसपी सुश्री रेखा यादव ने कहा कि महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाए बिना सशक्त समाज की कल्पना बेमानी है।