ईएसआई और सूरजमल का अधिग्रहण खत्म, वापस लौटी टीम
रुद्रपुर
न्यू वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर जनवरी के अंत में ईएसआई और सूरजमल अस्पताल को अधिगृहीत किया था। यहां पर बेड और संसाधन की समुचित व्यवस्था की गई थी। वहीं दिल्ली की टीम ने यहां आकर ईएसआई अस्पताल को अधिगृहीत कर लिया था। वहीं सूरजमल को भी अधिग्रहण किया गया था, लेकिन फरवरी माह के अंत तक संक्रमण का खतरा टलने के बाद एक दिन पहले दिल्ली की टीम ने अधिग्रहण खत्म कर दिया और वापस लौट गई।
जनवरी और फरवरी की अगर बात करें तो करीब ढाई हजार मरीज कोरोना संक्रमित निकले थे। इसके साथ ही न्यू वैरिएंट ओमीक्रोन के पांच मरीज आए थे, मगर वह मरीज रिपोर्ट आने से पहले इलाज होने के चलते सही हो चुके थे। ओमीक्रोन के मरीज निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट हो गया था। यहां ईएसआई अस्पताल को दिल्ली से आई डॉक्टरों की टीम ने अधिगृहीत कर लिया था। जिसके तहत ईएसआई का एक हिस्सा यानी कोविड वार्ड में टीम ने मरीज बढ़ने से पहले ही इंतजाम कर दिए थे, लेकिन एक हफ्ते पहले मरीज कम होने लगे थे। जिसको देखते हुए दिल्ली से आई टीम ने ईएसआई और सूरजमल से अधिग्रहण खत्म कर दिया है। जिसके बाद टीम वापस लौट गई है।