चेन स्नेचिंग में फरार आरोपी भी गिरफ्तार
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में महिला से चेन स्नेचिंग के आरोप में फरार आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक 14 अक्तूबर 2021 को भट्टोवाला निवासी विजयलक्ष्मी व्यास की शातिर चेन स्नेचरों ने चेन छीन ली थी। मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ज्वालापुर निवासी इरफान को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया की घटना में उसका बेटा शोयब दानिश भी शामिल था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को शोयब दानिश को श्यामपुर फाटक के पास से धर लिया। साथ में एक बाइक भी उसके कब्जे से बरामद की है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।