गुरू महाविद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता सोमप्रकाश चौहान ने किया कार्यभार ग्रहण
हरिद्वार
आर्य समाज की शिक्षण संस्था गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार के अंतरंग सभा द्वारा नवनिर्वाचित मुख्य अधिष्ठाता सोम प्रकाश चौहान ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डा.गोपाल शास्त्री, कुलपति नारायणा ,मंत्री सभा राणा नंदलाल, आचार्य अभिषेक चौहान, सहायक मुख्य अधिष्ठाता अंतरंग सभा के सदस्यों ने माल्यार्पण कर नवनियुक्त मुख्य अधिष्ठाता सोम प्रकाश चौहान का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अंतरंग सभा सदस्य विनीत चौहान, शिवकुमार, सुखदेव पाल, छत्रपाल चौहान, अजमोद मोदी, विनय चौहान, डा.सुनील आदि उपस्थित थे। शिक्षा विभाग, बिहार विभाग, बिजली विभाग समेत अन्य कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य अधिष्ठाता सोम प्रकाश चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में समन्वय की भावना के साथ कार्य किया जाएगा तथा महाविद्यालय को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।