ब्रिटेन में कोरोना का नया वायरस ज्यादा खतरनाक
लंदन
कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म नहीं हुआ था कि नए वैरिएंट्स का खतरा मंडराने लगा था। ब्रिटेन में मिले वायरस के नए रूप ने दुनियाभर के कई देशों को प्रभावित किया था। अब एक नई स्टडी में दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का स्वरूप पहले के वायरस की तुलना में ज्यादा संक्रामक है और इसके कारण फिर से कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है।
शोध पत्रिका ‘साइंस’ में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने जैसे सख्त कदमों और टीकाकरण को बढ़ावा दिए बिना 2021 में इंग्लैंड में कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों की संख्या 2020 की तुलना में ज्यादा रहेगी। अध्ययन दल में लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रोपिकल मेडिसीन के विशेषज्ञ भी थे। अध्ययन में कहा गया कि नया स्वरूप इंग्लैंड में मौजूद सार्स कोव2 के स्वरूप की तुलना में 43-90 गुणा तेजी से फैलता है। इसका मतलब है कि किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर और कितने ही लोगों के इसकी चपेट में आने की आशंका है।