उत्तराखण्ड

स्ट्रांग रूम में डबल लॉक में रखी ईवीएम 

पौड़ी

विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद मंगलवार को पौड़ी के जीआईसी केंद्र में बने स्ट्रांग रूम में सभी विधानसभाओं की ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम में डबल लॉक कर सील किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में जिले की 6 विधानसभाओं की ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में जमा की गई है। सामान्य प्रेक्षक डा. पार्थ सारथी मिश्रा, केए दयानंद, राजीव रतन, जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बीती देर शाम को ईवीएम को डबल लॉक कर सील किया गया। इस दौरान संबंधित पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर भी किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित पार्टी प्रतिनिधियों को जिले के सभी बूथों की जानकारी दी। कहा कि जिन बूथों में मतदान करते समय ईवीएम मशीनों में खराबी आ गई थी उन मतदान केंद्रों में दूसरी ईवीएम मशीन का प्रयोग किया गया। कहा की मतगणना दिवस पर दोनों मशीनों की काउंटिंग की जाएगी। बताया कि सभी स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मतगणना के दिन राजनैतिक पार्टियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूमों का डबल लॉक खोला जाएगा।