उत्तराखण्ड

श्री 1008 स्वामी विशुद्धानंद महाराज का 126वां निर्वाणोत्सव मनाया

ऋषिकेश

बाबा काली कमली वाला पंचायत क्षेत्र धार्मिक संस्था के संस्थापक श्री 1008 स्वामी विशुद्धानंद महाराज का 126वां निर्वाणोत्सव मनाया गया। गाजे बाजे के साथ बुधवार को निकाली गई शोभायात्रा का विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
बुधवार को बाबा काली कमलीवाला पंचायत क्षेत्र में बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा, क्षेत्र रोड से शुरू होकर हरिद्वार रोड, चंद्रभागा पुल, श्री भरत मंदिर, त्रिवेणीघाट चौराहे से वापस मुख्य गद्दी क्षेत्र रोड पहुंची। शोभायात्रा में सुन्दर झांकियां भी शामिल रहीं। विभिन्न मार्गों पर जगह-जगह स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने यात्रा का स्वागत कर प्रसाद लिया। इससे पूर्व आश्रम परिसर में संस्कृत छात्रों ने सुन्दरकाण्ड का पाठ किया। इस दौरान कैलाशपीठाधीश्वर स्वामी विजयानन्द महाराज सहित अन्य साधु-संतों ने स्वामी विशुद्धानन्द महाराज को श्रद्धांजलि दी। संतों ने कहा कि बाबा द्वारा उत्तराखण्ड में चार धाम तीर्थाटन के उत्थान हेतु धर्मशालाएं, महात्माओं के लंगर और सूखा राशन, चट्टियों का निर्माण, गो-सेवा चिकित्सालय व संस्कृत विद्यालय की स्थापना की। मौके पर सीओ डीसी ढौडियाल, देवेन्द्र कुमार झुनझुनवाला, ताराचन्द, क्षेत्रीय प्रबन्धक त्रिलोकीनाथ तिवारी, सतीश चन्द्र पंत, अरुण कुमार झा, आशुतोष शर्मा, राजेश रैठवाण, फतेह सिंह सोलंकी, भूपेन्द्र सिंह, गोबिन्द पात्रों, दिगम्बर, राजेश जोशी, पुष्कर सिंह कठैत, प्यारे लाल जुगरान आदि उपस्थित रहे।