मूक बधिरों ने भी किया मतदान
हरिद्वार
विधानसभा चुनाव में मूध बधिरों ने भी बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। मतदान करने के बाद देवभूमि मूक बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा तथा एसोसिएशन के सदस्य विवेक केशवानी, अतुल राठौर, राजेश जगतियानी, देव शर्मा, विद्धांशु खुल्लर, राजकुमार, सरदार मोंटू आदि ने हरिद्वार नगर सीट पर अपने-अपने बूथ पर मतदान किया। एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा मूक बधिरों ने भी उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया। व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से एक दूसरे व सभी जान पहचान वालों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सोनिया अरोड़ा ने कहा कि मूक बधिर और दिव्यांगजनो में काफी जागरूकता आई है। उत्तराखंड प्रदेश के साथ साथ उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में रहने वाले मूक बधिर और दिव्यांग साथियों और संगठनों ने भी बड़ी संख्या में मतदान किया।