सीओ ने मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
चम्पावत
सीओ अविनाश वर्मा ने पूर्णागिरी मेले को सही तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर बुधवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां मंदिर समिति के पदाधिकारी भी शामिल रहे। भैरव मंदिर में आयोजित बैठक में सीओ ने कहा कि उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले में बाहरी जनपदों से श्रद्धालु आते हैं। उनकी बेहतर सुविधा के लिए पुलिस से तैयारियां पूरी करने को कहा। उन्होंने मेला क्षेत्र में बाहरी दुकानदारों व नौकरों का सत्यापन कराए जाने, सभी दुकानों में अग्नि सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था कराए जाने संबंधी निर्देश दिए। यहां ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी देवेंद्र मनराल, एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, सचिव सुरेश तिवारी, कमलापति पांडेय, मोहन पांडेय, घनश्याम तिवारी आदि मौजूद रहे।