देश

म्यांमार में 38 प्रदर्शनकारी मारे गये

यांगोन
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट का विरोध कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों की तरफ से गोलीबारी किए जाने की खबर है। बुधवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुए इस हमले में कम से कम 38 की मौत हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने इस सबसे खूनी दिन बताया है। खास बात है कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। लोग लगातार आंग सान सू ची समेत कुछ दूसरे सरकारी अधिकारियों को रिहा करने की मांग रहे हैं।
म्यांमार में बुधवार को जमकर हिंसा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चश्मदीद बताते हैं कि पुलिस और सैनिकों ने थोड़ी चेतावनी के बाद लाइव राउंड्स के साथ गोलीबारी शुरू कर दी थी। म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र की राजदूत क्रिस्टीन श्रेनर बर्गनर ने न्यूयॉर्क में कहा तख्तापलट शुरू होने के बाद अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और गई लोग घायल हो चुके हैं। उन्होंने इस दौरान हथियारों के विशेषज्ञों के हवाले से जानकारी दी। इन जानकारों ने वीडियो फुटेज की जांच की थी, जिसमें नजर आ रहा था कि पुलिस लोगों पर गोलीबारी के लिए 9एमएम सब-मशीन गन का इस्तेमाल कर रही है।