उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शादी में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में मुकदमा दर्ज

रुड़की

।  शादी समाराहे के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडलाना निवासी मोनू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव में 14 फरवरी को शादी समारोह का आयोजन किया गया था। डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाने के लिए गांव के ही कुछ लोग विवाद करने लगे। जिन्हें समझने का प्रयास किया तो वह झगड़े पर आमादा हो गए।