तेजस्वी सूर्या ने मसूरी में गणेश जोशी के लिए मांगें वोट
देहरादून
मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मूसरी में शक्ति प्रदर्शन किया। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ टिहरी बस अड्डे से लेकर किताब घर तक रोड शो कर वोट मांगें।
शनिवार को पुराने टिहरी बस स्टैंड से शुरू हुए शो में भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के समर्थक ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए नजर आए। वहीं, बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। रोड शो घंटाघर, माल रोड होते हुए रैली लाइब्रेरी चौक पहुंचा, जहां पर मौजूद जनसभा को तेजस्वी सूर्या और भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने संबोधित किया। भाजयुमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है। उन्होंने कहा कि आज मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से स्पष्ट हो गया है कि इस सीट पर भाजपा की जीत तय है उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने हाथीबड़कला बाजार, 14 बीघा नयागांव और डोभालवाला आदि क्षेत्रों में जनसपंर्क कर वोट मांगें। राजपुर के पंजाबी बिरादरी में पंजाबी समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। कहा कि मैं यह नहीं कहता कि मैं सब कुछ सबसे अच्छा करता हूं, पर अपने क्षेत्र की जनता के लिए मैं सबसे बेहतर करने की अब प्रयास करता हूं, क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है कि मैं बहुत सारे कामों को करने में सफल भी होता हूं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, पंजाबी बिरादरी से हरीश जोहर मौजूद रहे।