भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर ने किया कई गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की विचारधारा को लेकर बढ़ रहे आगे: सुरेश राठौर
हरिद्वार।
ज्वालापुर सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने हजारा ग्रंट, रिठौरा ग्रंट, डालुवाला, मजबता, रसूलपुर टोंगिया और बन्दरजूड में मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान सुरेश राठौर ने कहा कि मुस्लिम समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे है। सभी समुदाय के लोगों का भाजपा और उन पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। कहा कि हिंदी है हम वतन के हिन्दुस्तान हमारा है, यह नारा लेकर विधानसभा के हर गांव में जनसंपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे। इस दौरान किशोर पाल, जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी, मंडल अध्यक्ष अमरीष, महामंत्री डॉ.प्रदीप उपाध्याय, चंद्रपाल, रतन लाल, चुन्नीलाल, भरत सिंह, मोहित कुमार, ओमराज सैनी, कल्लू सैनी, डॉ.अमित विश्वास, प्रीतम सिंह, गोपीचंद, चमनलाल, बिहारी लाल, महिपाल, मांगेराम, गोरधन, नाथी राम, गुलफसा, सहजाद अली, परवीन, समीना, भोटी, सारदा, शाहरुख, महताब, तरनुम, शहीद, गुड़िया, अख्तर, रिजवान, इरफान अली, इरशाद, महेंदी हसन, मुस्तकीम, कुर्बान, इशरान, बुद्धन हसन, मुनसेद, बुरा, शमीम, इस्लाम, कल्लू, जाबिर, नूर हसन, सीनू, आदि मौजूद रहे।