उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पतंजलि कर्मी के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

हरिद्वार

सड़क दुर्घटना में पतंजलि कर्मचारी के घायल होने के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए अरुण चंद, निवासी कैंट रोड जाखनी पिथौरागढ़ ने बताया कि उसका भाई अंकुर चंद पतंजलि में कार्यरत है। बीती 13 अक्तूबर को एम्स ऋषिकेश से आनंदम सिटी निकट पंतजलि जाने के लिए निकला था। आरोप है कि हरिलोक तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद आरोपी चालक मौके पर वाहन को छोड़कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल भाई को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। देहरादून के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।