उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा ने राज्य स्तरीय नेट बॉल चैंपियनशिप हासिल की

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय नेट बॉल चैंपियनशिप में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता 18 से 19 दिसंबर के बीच स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में संपन्न हुई। इधर, पांच खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय शिविर के लिए हुआ है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तरकाशी और अल्मोड़ा के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में प्रदेश की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। अल्मोड़ा जिले की टीम ने सेमीफाइनल में ऊधमसिंहनगर को 6-4 से मात दी। जबकि फाइनल मुकाबले में उत्तरकाशी को 11-6 से हरा ट्रॉफी पर कब्जा किया। टीम के गौरव कांडपाल को बेस्ट गोल शूटर और रोहित कनवाल को बेस्ट सेंटर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला क्रीडाधिकारी सीएल वर्मा, बीपी गौड़, यशवंत, मंत्री बिट्टू कर्नाटक, कुशाल सिंह अल्मिया, विरेंद्र मेहता आदि ने खुशी जताई।