पंडित दीनदयाल उपाध्याय को जयंती पर की पुष्पांजलि अर्पित
अल्मोड़ा
भारतीय जनसंघ के संस्थापक एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पांडेखोला पार्क स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक कैलाश गुरुरानी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी यह विचार कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का विकास सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए, इसी सिद्धांत पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही अधिकांश योजनाएं समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को ही समर्पित हैं। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल के विचार आज भी समाज को दिशा प्रदान कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि आज नगर मंडल के सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लीला बोरा, अजय वर्मा, दिनेश मठपाल, सलमान अंसारी, नेहा उप्रेती, नमन गुरुरानी, अभिषेक जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।