उत्तराखण्डमुख्य समाचार

एचआरडीए के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार

महानगर युवा कांग्रेस ने बुधवार को एचआरडीए में प्रदर्शन किया। साथ ही प्राधिकरण को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए हवन भी किया। प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि प्राधिकरण सुनियोजित विकास के लिए बनाया गया था लेकिन आज यह विनाश प्राधिकरण बन गया है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्य चौहान ने कहा कि प्राधिकरण नियमों को तोड़ मोड़कर लोगों को परेशान कर रहा है। कार्यक्रम संयोजक युवा कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष विशाल प्रधान और प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सागर बेनीवाल ने कहा कि पूरे शहर में प्राधिकरण भ्रष्टाचार के लिए बदनाम है।