उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

चार दोपहिया वाहन चोरी

हरिद्वार

शहर में अलग-अलग जगहों से चार दोपहिया वाहन चोरी हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। कनखल के हनुमंतपुर निवासी सागर सैनी ने बताया कि वह किसी कार्य से चंद्राचार्य चौक के पास गया था। वहां खड़ी उसकी बाइक चोरी कर ली गई। मेरठ के रोठा रोड सरस्वती विहार निवासी चिराग की बाइक गोविंदघाट के पास से चोरी कर ली गई। मायापुर निवासी देवेंद्र कुमार का स्कूटर घर के बाहर से चोरी कर लिया गया। लक्सर के भिक्कमपुर निवासी राहुल की बाइक वीर आश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट के पास से चोरी कर ली गई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही वाहन बरामद कर लिए जाएंगे।