उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ज्वालापुर सराय के बैंक में घुसे चोर

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय में चोरों ने बैंक में घुसकर चोरी का प्रयास किया। आरोपी दूध की फैक्टरी की दीवार तोड़कर बैंक परिसर में घुसे। पुलिस ने बुधवार को अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह कर्मचारियों ने बैंक आफ इण्डिया सराय ज्वालापुर शाखा का गेट खोला तो देखा कि पड़ोस में बनी बंद दूध फैक्टरी की दीवार तोड़कर कोई अंदर घुस आया था। शाखा प्रबंधक मीनाक्षी शर्मा की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई। बताया कि बैंक में लगी सीआरएम मशीन को खोलने के इरादे से उसमें तोड़फोड़ की गई है। मौके से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब है। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।