उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

नाबालिग छात्रा से ई रिक्शा चालक ने किया दुष्कर्म

हरिद्वार

।  किशोरी ने ई रिक्शा चालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के परिजन की शिकायत पर सोमवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आरोपी ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने जानकारी दी कि शहर कोतवाली क्षेत्र की नाबालिग छात्रा अपने परिजन के साथ कोतवाली पहुंची। परिजन ने जानकारी दी कि 25 मई को उनकी बेटी घर से स्कूल के लिए निकली थी। एक ई रिक्शा चालक उनकी बेटी को सलेमपुर में एक घर में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस संबंध में किसी को जानकारी देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।