कार चालक की तलाश, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार
हाईवे पर बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल करने के आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। कड़च्छ निवासी विवेक शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई अभिषेक शर्मा 17 अप्रैल को घर लौट रहा था। कोर कॉलेज के सामने रुड़की अंडरपास के पास दिल्ली के नंबर की एक कार ने उसके भाई की बाइक को चपेट में ले लिया। इससे अभिषेक छिटककर डिवाइडर पर लगे पाइप से जा टकराया। इससे उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया। रुड़की सिविल अस्पताल से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।