उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

छात्र को शिक्षकों ने बेरहमी से पीटा, केस दर्ज

हरिद्वार

सिडकुल पुलिस को दी शिकायत में शिवालिकनगर क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र रोशनाबाद के एक निजी स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है। आरोप है कि पिछले कई दिन से स्कूल के शिक्षक उसके बेटे का उत्पीड़न कर रहे है। सोलह मई को उसका बेटा स्कूल गया था। आरोप है कि शिक्षक अब्दुल कादिर और वंश शर्मा ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र की मां ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य के इशारे पर उसके बेटे की पिटाई की गई है।