उत्तराखण्ड

दुकान का ताला तोड़कर नगदी चोरी

रुड़की। कस्बे में फ्लेक्स बनाने वाली दुकान के गेट का ताला तोड़कर गले में रखें हजारों की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। शनिवार दोपहर फ्लेक्स बनाकर लगाने का काम करने वाले अजीत धीमान फ्लेक्स लगाने के लिए गया था। तभी उसकी दुकान का गेट तोड़कर गल्ले में रखे ₹तीस हजार व दो गुल्लक चोरी कर ली गई। दुकान स्वामी जब वापस लौटा तो गेट का ताला टूटा देखा।